Monday, January 19

बिहार पोस्टेड जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली, बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

गोड्डा (झारखंड): झारखंड के गोड्डा जिले में अज्ञात अपराधियों ने बिहार के सासाराम स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट की 25 वर्षीय पत्नी वंदना कुमारी को गोली मार दी। वंदना तलाक के मामले में अदालत में हाजिरी देने अपने भाई के साथ जा रही थीं, तभी पथरगामा थाना क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें रोक कर हमला किया।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने वंदना को सड़क के सुनसान स्थान पर घेरकर तीन राउंड फायरिंग की। दो गोलियां उनसे चूक गईं, जबकि एक गोली उनकी पीठ में लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर (बिहार) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पथरगामा थाना प्रभारी शिव दयाल ने बताया कि हमले की घटना की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं, पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि यह हमला उनके पति द्वारा सुपारी देकर कराया गया, क्योंकि तलाक का विवाद कुछ वर्षों से चल रहा था।

पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।

 

Leave a Reply