
बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल, जिन्हें अक्सर ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जाता है, एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। 37 वर्ष की उम्र में भी स्नेहा का ग्लैमर और खूबसूरती लोगों को हैरान कर रही है। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिनमें उनका बोल्ड और फैशनेबल अंदाज़ साफ झलकता है।
सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली स्नेहा कुछ समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं, लेकिन हाल के दिनों में उनके सोशल मीडिया पोस्ट लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। नई तस्वीरों में स्नेहा को लाइम येलो प्रिंटेड ओवरसाइज़्ड टॉप और उससे भी छोटी रिप्ड डेनिम शॉर्ट्स में देखा गया। फंकी कार्टून प्रिंट वाला यह टॉप और शॉर्ट्स की स्टाइलिश कटिंग उनके लुक में युवापन का तड़का लगा रही है।
अपने इस कैज़ुअल लेकिन ग्लैमरस अवतार को उन्होंने ब्लैक हाई बूट्स, पर्ल नेकलेस, स्टडेड इयररिंग्स और स्टाइलिश वॉच के साथ कम्प्लीट किया। वहीं, हल्के-फुल्के मेकअप और साइड-वेवी हेयरस्टाइल ने उनकी खूबसूरती को और निखार दिया।
सोशल मीडिया पर स्नेहा की इस नई तस्वीरों की जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स ने उन्हें “ड्रीम गर्ल”, “खूबसूरत” और “लकी गर्ल” जैसे कमेंट्स से नवाज़ा है।
उनके लुक को लेकर इंटरनेट पर जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे साफ है कि स्नेहा की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है।