Monday, January 19

T20 वर्ल्ड कप विवाद: बांग्लादेश रहेगा या बाहर जाएगा, ICC ने 21 जनवरी तक की डेडलाइन तय

 

This slideshow requires JavaScript.

ढाका: T20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक आते ही बांग्लादेश की टीम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) लगातार यह मांग कर रहा है कि उसकी टीम भारत में मैच खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है और सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। ICC ने अब इस मसले पर 21 जनवरी तक फैसला करने की डेडलाइन तय कर दी है।

 

5 पॉइंट्स में ताजा हाल:

 

  1. सुरक्षा चिंताओं को ICC ने खारिज किया

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC की टीम शनिवार को बांग्लादेश पहुंची और BCB व सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बांग्लादेश ने एक बार फिर भारत में मैच खेलने की सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया।

 

  1. शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा

ICC ने स्पष्ट कर दिया कि टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने के लिए ग्रुप-बी में शिफ्ट होने का प्रस्ताव दिया था, जिसे ICC ने खारिज कर दिया।

 

  1. 21 जनवरी तक बांग्लादेश को फैसला करना होगा

ICC ने BCB से कहा है कि 21 जनवरी तक तय करें कि टीम वर्ल्ड कप में भाग लेगी या नहीं, और भारत में मैच खेलेगी या नहीं। ऐसा न करने पर ICC खुद फैसला करेगी।

 

  1. बांग्लादेश न खेलने पर रिप्लेसमेंट तय होगा

यदि बांग्लादेश भारत में मैच खेलने से इंकार करता है, तो ICC उसे बाहर कर सकती है और उसकी जगह किसी अन्य देश को शामिल किया जा सकता है। रैंकिंग के हिसाब से संभावना स्कॉटलैंड की जताई जा रही है।

 

  1. विवाद तीन सप्ताह से चल रहा है

BCB ने 4 जनवरी को ICC को पत्र भेजकर भारत में मैच नहीं खेलने की मांग की थी। इसका कारण IPL 2026 में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा कारणों से रिलीज करना बताया गया। ICC ने सुरक्षा एजेंसी से कराई जांच में भारत में मध्यम-से-उच्च खतरे की सामान्य चेतावनी जारी की थी, जिसमें किसी विशेष देश का नाम नहीं था।

 

ICC और BCB के बीच यह विवाद अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। 21 जनवरी के बाद ही साफ हो सकेगा कि बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप में भारत में खेलेगा या नहीं।

 

 

Leave a Reply