
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में 16 जनवरी को एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी से मंदिर में विवाह किया। इस शादी से पहले युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम बदलकर माही कश्यप रख लिया।
माही ने अपने पति राजकुमार के साथ एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी और अपने पति के परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और परिवार वालों तथा पुलिस से सुरक्षा की मांग की।
परिवार से खतरे की जानकारी दी:
यह मामला बिनावर क्षेत्र के गांव पुठी सराय का है। वायरल वीडियो में माही ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से विवाह किया है और इस पर किसी का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस फैसले से उनके परिवार वाले नाराज हैं, जिसके कारण उन्हें और उनके पति को खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
एसएसपी ने किया संज्ञान:
बदायूं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने वीडियो का संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि युवती बालिग है, इसलिए उसकी मर्जी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने बिनावर पुलिस को मामले की तफ्तीश और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
माही और राजकुमार की शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस घटना ने स्थानीय समुदायों में चर्चा का विषय बना दिया है।