
कानपुर: कानपुर के कल्याणपुर में एक युवती को बैंक अधिकारी और बाद में IAS में चयन का झांसा देकर 71 लाख रुपये और गहने ठगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि शातिर ने पहले खुद को बैंक फील्ड ऑफिसर बताया और शादी का प्रस्ताव रखा। बाद में उसने दावा किया कि वह SDM और फिर IAS अधिकारी बन चुका है। इस झांसे में युवती ने अपने घर से नकद राशि और लगभग 45 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी आरोपी को सौंप दिए।
कैसे फंसा प्रेम जाल:
पीड़िता के अनुसार, शुक्लागंज के दिवाकर मिश्रा उर्फ सत्यम उनके पारिवारिक मित्र हैं। उनके माध्यम से युवती की मुलाकात नीतेश पांडेय से हुई। नीतेश ने खुद को सरकारी बैंक में फील्ड ऑफिसर बताया और धीरे-धीरे विश्वास जीतकर युवती से शादी का वादा किया। इस झांसे में नीतेश के भाई जीतेश पांडेय, भाभी आकांक्षा और दिवाकर मिश्रा भी शामिल रहे।
धमकियों और ब्लैकमेल का मामला:
जब पीड़िता ने अपने पैसे और गहने वापस मांगे तो आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र और चेक दिखाकर भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने युवती से बातचीत बंद कर दी और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल शुरू कर दिया। 14 अक्टूबर 2025 को दिवाकर मिश्रा युवती के घर में घुसकर चाकू दिखाकर परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई:
पीड़िता की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने नीतेश पांडेय, दिवाकर मिश्रा उर्फ सत्यम, जीतेश पांडेय और आकांक्षा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।