Saturday, January 17

IBPS Exam Calendar 2026-27 जारी: PO-SO प्रीलिम्स अगस्त में, नोट करें सभी एग्जाम डेट्स

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 2026-27 के लिए बैंक भर्ती परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है। बैंक जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मुख्य एग्जाम डेट्स:

  • IBPS PO: प्रीलिम्स – 22, 23 अगस्त 2026 | मेन्स – 4 अक्टूबर 2026
  • IBPS SO: प्रीलिम्स – 29 अगस्त 2026 | मेन्स – 1 नवंबर 2026
  • IBPS क्लर्क (CSA): प्रीलिम्स – 10, 11 अक्टूबर 2026 | मेन्स – 27 दिसंबर 2026
  • IBPS RRB ऑफिसर स्केल I: प्रीलिम्स – 21, 22 नवंबर 2026 | मेन्स – 20/27 दिसंबर 2026
  • IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट: प्रीलिम्स – 6, 12, 13 दिसंबर 2026 | मेन्स – 30 जनवरी 2027

महत्वपूर्ण जानकारी और रजिस्ट्रेशन:

  • रजिस्ट्रेशन पूरी तरह ऑनलाइन मोड से होगा और प्रीलिम्स और मेन्स दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
  • अपलोड की गई फोटो पासपोर्ट साइज़ और रंगीन होनी चाहिए। आवेदन के समय लाइव फोटो भी अपलोड करनी होगी।
  • हस्ताक्षर साफ दिखने चाहिए और कैपिटल लेटर्स में नहीं होने चाहिए।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स और साइज:

  • फोटो: .jpeg, 20–50 KB
  • हस्ताक्षर: .jpeg, 10–20 KB
  • अंगूठे का निशान: .jpeg, 20–50 KB
  • हाथ से लिखा डिक्लेरेशन (स्कैन): .jpeg, 50–100 KB

नोट: सभी एग्जाम ऑनलाइन मोड में होंगे। ये तारीखें संभावित हैं और प्रशासनिक कारण, कोर्ट आदेश या सरकारी सलाह के आधार पर बदल सकती हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नजर बनाए रखें।

 

Leave a Reply