Saturday, January 17

सुल्तानपुर में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा: ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

 

This slideshow requires JavaScript.

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे के बीच हुई इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी मजदूर रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे थे।

 

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में 14 मजदूर सवार थे। चालक वीरू (रायबरेली) पिकअप को चला रहा था, तभी किमी 153.500 के पास किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर फरार हो गया और पिकअप MBCB वाहन से टकराकर पलट गई।

 

हादसे में हुई मौतें

 

अजय कुमार (30, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) – घटनास्थल पर ही मृत।

किसन पाल (30, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) – घटनास्थल पर ही मृत।

रजोली (35, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) – अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान निधन।

 

गंभीर रूप से घायल मजदूर

अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30)। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

बचाव कार्य के दौरान दूसरी टक्कर

भयंकर कोहरे के कारण बचाव कार्य के दौरान भी दुर्घटना हुई। सुल्तानपुर से बिहार जा रही मुर्गों से लदी पिकअप, जिसे सलमान (खोरपुर बुजुर्ग, अमेठी) चला रहा था, ने पहले सेफ्टी कोन को टक्कर मारी और फिर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से भिड़ गई। इस हादसे में पिकअप चालक सलमान भी घायल हो गया और उसे पहले दोस्तपुर अस्पताल, फिर अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 

पुलिस कार्रवाई

दोस्तपुर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply