
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम के जोन-1 में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर गंदगी और अतिक्रमण की स्थिति देखकर लोगों ने सीधे मंत्री और मेयर से शिकायत की। निरीक्षण के दौरान दोनों ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण में सामने आई खामियां
मंत्री और मेयर ने महात्मा गांधी, विक्रमादित्य, लालकुआं, जेसी बोस, यदुनाथ सान्याल और बाबू बनारसी दास वॉर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नालियां साफ नहीं होने से चोक हैं, हल्की बारिश में जलभराव होता है और कई जगह अतिक्रमण है। लोगों ने बताया कि झाड़ू लगाई जाती है, लेकिन गंदगी नहीं उठती। मंत्री ने जोन-1 के जोनल अधिकारी ओपी सिंह और सुपरवाइजर की दो-दिन की सैलरी कटौती का आदेश दिया।
विशेष निर्देश और सुधार के कदम
लालकुआं वॉर्ड: नालियों की सफाई, कचरा नियमित उठान और पीने के पानी की पाइपलाइन हटाने के निर्देश।
बाबू बनारसी दास वॉर्ड: हैदर कैनाल की रिटेनिंग वॉल की मरम्मत और आसपास की सफाई।
विक्रमादित्य वॉर्ड: वर्षों से खाली पड़े प्लॉट में जमा मलबा हटाने का आदेश।
हाउस टैक्स के बकाएदारों पर सख्ती
नगर निगम ने जोन-1 में बड़े हाउस टैक्स बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की। MG मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मौके पर 21,59,161 रुपये का बकाया भुगतान कर दिया। इसी तरह सीसी होंडा शोरूम और सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी पर भी कार्रवाई की गई।
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “सफाई और अतिक्रमण के मामलों में सुधार न हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर और सख्त कार्रवाई होगी। शहरवासियों को साफ-सुथरा लखनऊ मिलेगा।”