Saturday, January 17

अंडर-19 विश्व कप 2026: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

बुलावायो। अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है। महज 14 वर्ष के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ऐसा कीर्तिमान रच दिया, जिससे वह यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली से आगे निकल गए।

This slideshow requires JavaScript.

ग्रुप चरण के इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इसी दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर यूथ वनडे में अपने रनों की संख्या को चार अंकों के पार पहुंचा दिया। इस मैच से पहले उन्होंने 19 पारियों में 975 रन बनाए थे, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारी के बाद वह विराट कोहली के 978 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ने में सफल रहे। वैभव ने यह उपलब्धि महज 20 मैचों में हासिल की।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2006 से 2008 के बीच भारत के लिए यूथ वनडे क्रिकेट में 28 मैच खेले थे। 24 पारियों में उन्होंने 46.57 की औसत से 978 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। वहीं वैभव सूर्यवंशी के नाम अब तक 3 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं, जो उनकी असाधारण प्रतिभा को दर्शाते हैं।

विजय जोल के नाम अब भी शीर्ष रिकॉर्ड

यूथ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी विजय जोल के नाम है। उन्होंने 36 पारियों में 1404 रन बनाए थे और 2014 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान भी रहे। इस सूची में यशस्वी जायसवाल (1386 रन) दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा तन्मय श्रीवास्तव, उन्मुक्त चंद, शुभमन गिल और सरफराज खान भी 1000 से अधिक रन बना चुके हैं। अब वैभव सूर्यवंशी का नाम भी इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गया है।

सीनियर क्रिकेट में भी जलवा

वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन सिर्फ जूनियर स्तर तक सीमित नहीं है। सीनियर क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।

  • लिस्ट क्रिकेट में 8 मैचों में 44 की औसत से 353 रन, जिसमें 190 रनों की विस्फोटक पारी शामिल है।
  • टी20 क्रिकेट में 18 मैचों में 41 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से 701 रन, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं।

इतना ही नहीं, आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड भी वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज है।

कम उम्र में ऐसे रिकॉर्ड बनाकर वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है, बल्कि यह भी संकेत दे दिया है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बेहद सुरक्षित हाथों में है।

 

Leave a Reply