Saturday, January 17

TMKOC की ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, विदेशी जीवनसाथी से भी नहीं परहेज

मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी शादी को लेकर दिया गया बयान है, जिसमें उन्होंने अपने निजी विचारों को खुलकर सामने रखा है।

This slideshow requires JavaScript.

38 वर्षीय मुनमुन दत्ता ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में प्रेम, रिश्तों और विवाह को लेकर अपनी सोच साझा की। शादी के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह फिलहाल इसे लेकर किसी दबाव में नहीं हैं।
मुनमुन ने कहा, मुझे प्यार से प्यार है, लेकिन शादी करनी है या नहीं, इसे लेकर अभी मैं पूरी तरह निश्चित नहीं हूं। अगर किस्मत में लिखा होगा, तो शादी जरूर होगी। मैं उन लड़कियों में से नहीं हूं जो शादी के पीछे भागती हैं।”

कैसा जीवनसाथी चाहती हैं बबीता जी?

जब उनसे पसंदीदा जीवनसाथी के गुणों के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने बेझिझक कहा कि उन्हें ऐसा साथी चाहिए जो अच्छा दिखने वाला, समझदार, आर्थिक रूप से सक्षम और बेहतर संवाद कौशल वाला हो
उन्होंने यह भी जोड़ा, मैं झूठ पसंद नहीं करती। रिश्ते में ईमानदारी मेरे लिए बहुत जरूरी है।”

कोरियन एक्टर्स पर है क्रश

मुनमुन दत्ता ने यह भी स्वीकार किया कि इन दिनों उन्हें कोरियन एक्टर्स काफी पसंद रहे हैं और उन पर उनका खासा क्रश है, जिसे उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में साझा किया।

विदेशी से शादी को लेकर खुला नजरिया

विदेशी जीवनसाथी के सवाल पर मुनमुन ने कहा कि वह इस विचार से पूरी तरह सहज हैं।
उन्होंने कहा, फॉरेनर्स की सोच अलग होती है, क्योंकि वे अलग-अलग देशों में रहते और यात्रा करते हैं। इसका असर उनके व्यवहार और महिलाओं के प्रति सम्मान में दिखता है। मुझे लगता है कि बहुत सी भारतीय महिलाएं इस बात से सहमत होंगी।”

शादी से पहले करियर प्राथमिकता

एक पुराने इंटरव्यू का ज़िक्र करते हुए मुनमुन ने बताया कि शादी से पहले वह अपने करियर में कुछ बड़ा करना चाहती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने मेल फ्रेंड्स से मिलने वाली तारीफें अच्छी लगती थीं, जिसे उन्होंने कभी छिपाया नहीं।

गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता आज भी टेलीविजन की सबसे फिट और चर्चित अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उनके इस बयान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह समाज के पारंपरिक दबावों से अलग हटकर अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीने में विश्वास रखती हैं

 

Leave a Reply