
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को पतंगोत्सव का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय बांसेरा में DDA के सालाना पतंगोत्सव-2026 में लिया गया। गृहमंत्री ने कहा कि सतत प्रयासों से इस उत्सव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि पतंगोत्सव को राजधानी और पूरे देश में फैलाने के लिए एक समिति बनाई जानी चाहिए। यह समिति जनभागीदारी बढ़ाने, आयोजन को और आकर्षक बनाने और इसे विश्व के प्रमुख पतंगोत्सवों में शामिल कराने के लिए काम करेगी। उनका यह भी मानना है कि अगला पतंगोत्सव ऐसा हो, जिससे दिल्ली का नाम दुनिया भर में पतंग उत्सवों के मानचित्र पर चमके।
गृहमंत्री ने यह भी बताया कि बांसेरा में बनाए गए तीन पविलियनों में पतंगों का इतिहास, युद्धकालीन उपयोग और अंग्रेजों के समय इसकी अहम भूमिका को दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लाए गए बांस से बना बांसेरा पर्यटकों और पतंग प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
इस अवसर पर एलजी वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। एलजी ने कहा कि गृहमंत्री के निर्देशों के तहत पतंग महोत्सव को और भव्य और आकर्षक तरीके से आयोजित किया जाएगा। उनका विश्वास है कि आने वाले सालों में इसका दायरा और भव्यता बढ़ेगी।
इस साल 18 जनवरी तक पतंगोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई विदेशी डिप्लोमेट और प्रतिनिधि भी शामिल हैं।