Saturday, January 17

Multibagger Stock: 5 साल में 3000% रिटर्न, ₹3.5 लाख निवेशक बने करोड़पति, शेयर लगातार अपर सर्किट पर

नई दिल्ली: स्मॉल-कैप शेयर स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। शुक्रवार को यह शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 36.28 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी की ओर से हाल ही में सिंगापुर की प्रिशा इन्फोटेक का अधिग्रहण और विंग जोन के मास्टर फ्रेंचाइजी अधिकार हासिल करने की खबरों के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ा है।

This slideshow requires JavaScript.

कंपनी ने दिसंबर 2025 में प्रिशा इन्फोटेक को 1.5 लाख डॉलर में पूरी तरह खरीदा था। प्रिशा इन्फोटेक डिजिटल प्लेटफॉर्म और ग्राहक जुड़ाव के लिए टेक्नोलॉजी समाधानों में विशेषज्ञ है। इससे स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के फूड सर्विस और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में विस्तार को बल मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी जनवरी 2026 में बेंगलुरु के कोरमंगला में भारत का पहला विंग जोन आउटलेट खोलने की योजना बना रही है। इसके बाद अन्य प्रमुख शहरों में चरणबद्ध विस्तार किया जाएगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि स्मॉल-कैप शेयरों में अक्सर बाजार की भावना (मार्केट सेंटीमेंट) के चलते तेज उतार-चढ़ाव होते हैं। इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।

पांच साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न:
स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स पिछले पांच साल में 3000% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। यानी अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले ₹3.5 लाख निवेश किए होते तो आज उनका निवेश 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार रुपये तक पहुँच चुका होता। पिछले एक साल में इस शेयर ने 164%, और पिछले छह महीनों में 3% की बढ़त दर्ज की है।

यह स्मॉल-कैप स्टॉक केवल BSE पर लिस्टेड है। 24 दिसंबर, 2025 को इसने ₹72.20 का 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 10 मार्च, 2025 को यह ₹7.69 के 52-हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर था।

स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के इन कदमों और निवेशकों के विश्वास के चलते इस शेयर में तेजी जारी रहने की संभावना है।

 

Leave a Reply