Saturday, January 17

आंख मारने वाली वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वरियर का देसी अवतार, सूट में दिखाया लट्टू लुक

इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी स्टाइलिश तस्वीरों से सबका ध्यान खींचने वाली प्रिया प्रकाश वरियर ने एक बार फिर अपने देसी अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। 7 साल पहले म्यूजिक वीडियो में आंख मारकर पूरे देश का दिल जीतने वाली प्रिया को आज भी लोग विंक सेंसेशन के नाम से जानते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

26 साल की प्रिया कभी ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं, तो कभी ट्रेडिशनल अवतार में। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में प्रिया ब्रोकेड सिल्क कुर्ते और शरारा सेट में नजर आईं, जिसमें कोरल रेड और रानी पिंक का कॉम्बिनेशन साथ में गोल्डन जरी वर्क ने फेस्टिव टच दिया।

कुर्ता और शरारा की खास बातें:

  • वी नेक और थर्ड क्वार्टर स्लीव्स के साथ स्ट्रैट फिट कुर्ता।
  • हैवी घेर वाला शरारा जिसमें अंगूरी लाइनिंग की डिटेल।
  • ऑर्गेंजा का हल्का और फ्लोइंग दुपट्टा, बॉर्डर पर गोटा एप्लिक।

जूलरी और एक्सेसरीज:

  • मालाबार गोल्ड एंड डायमंड का स्टनिंग फ्लोरल चोकर।
  • मैचिंग इयररिंग्स, रिंग और कंगन।
  • हल्की काली बिंदी और हाफ बन हेयरस्टाइल के साथ हेयर एक्सेसरी।

इस लुक को प्रिया ने सिर से पैर तक परफेक्ट बनाते हुए फेस्टिव सीजन या प्री-वेड़िंग फंक्शन के लिए आदर्श बनाया।

आप भी कर सकती हैं ऐसा लुक ट्राई:

  • ब्रोकेड सिल्क कुर्ता पहनें और हैवी जूलरी की जगह चोकर और स्टेटमेंट इयररिंग्स चुनें।
  • गोल्ड या कुंदन जूलरी लुक को कंप्लीमेंट करेगी।
  • कुर्ते की डिजाइन को सादा रखते हुए ही लुक को आकर्षक बनाएं।

प्रिया का यह ट्रेडिशनल अवतार साबित करता है कि सही स्टाइल और एक्सेसरीज़ के साथ देसी लुक भी फैंस का दिल जीत सकता है।

 

Leave a Reply