Saturday, January 17

नवादा में बाइक स्टंट करने वाले युवक पर 32 हजार का जुर्माना, डीएम-एसपी ने लिया कड़ा एक्शन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक स्टंट वीडियो, युवक ने मानी गलती और माफी मांगी नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक युवक ने सड़क पर जानलेवा बाइक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। 15 जनवरी को वायरल हुए इस वीडियो में युवक जोरदार व्हीलिंग और अन्य खतरनाक स्टंट करता दिखा, जो न केवल उसकी बल्कि राहगीरों और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए भी खतरा था।

 

जिला डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर कादिरगंज थाना पुलिस ने तुरंत जांच की। स्टंट करने वाले युवक की पहचान डबलू चौधरी, पुत्र गोविंद चौधरी, निवासी अंदर बाजार मुस्लिम टोला के रूप में हुई। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR02BX4301 भी पुष्टि कर लिया गया।

 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199(a), 184, 194(c) और 194(d) के तहत 32,000 रुपये का जुर्माना लगाया। युवक ने अपनी गलती मानते हुए लिखित माफी दी और भविष्य में ऐसी लापरवाही से दूर रहने की शपथ ली।

 

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे खतरनाक स्टंट या नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम-एसपी ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और अपनी व दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें।

Leave a Reply