Friday, November 14

पुणे में फॉर्च्यूनर से कुचलकर हत्या: कार में सिर में गोली मारी, सड़क पर फेंककर पैरों पर चढ़ाई SUV

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में बुधवार रात एक ऐसा हत्याकांड सामने आया जिसने लोगों को सन्न कर दिया। दो दोस्तों ने एक 37 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर को पहले कार में सिर में गोली मारी, फिर उसकी लाश को सड़क पर फेंककर फॉर्च्यूनर गाड़ी से पैरों पर चढ़ा दिया। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतक की पहचान नितिन गिलबिले (37) के रूप में हुई है। वारदात चारहोल्ली इलाके में हुई, जहां देर रात स्थानीय लोग गोली चलने और वाहन के तेजी से भागने की आवाज सुनकर दहशत में आ गए।

कार के अंदर बहस, फिर चली गोली

डीसीपी शिवाजी पवार के अनुसार, नितिन गिलबिले घटना के समय अपने दो दोस्तों—अमित पठारे और विक्रांत ठाकुर—के साथ चल रहा था। किसी पुरानी बात को लेकर तीनों के बीच गर्म बहस शुरू हुई। बहस बढ़ी तो आरोपियों ने कार के अंदर ही नितिन के सिर में गोली मार दी।

इसके बाद विक्रांत ने नितिन की लाश को कार की सीट से बाहर सड़क पर फेंका और अमित के साथ मिलकर फॉर्च्यूनर उसके पैरों पर चढ़ाकर फरार हो गया।

हत्या के पीछे पैसों का विवाद?

परिजनों ने दिघी पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में शक है कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हत्याकांड की वजह हो सकता है।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाए सवाल

हत्याकांड की लाइव फुटेज वायरल होने के बाद लोग खौफ में हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपियों ने किस तरह नितिन को कार से बाहर फेंककर निर्दयता से उस पर गाड़ी चढ़ाई और मौके से भाग निकले।

स्थानीय निकाय चुनावों के बीच हुई इस निर्मम वारदात ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply