Wednesday, December 17

मुंबई न्यूज: देश के 5 बड़े हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

मुंबई सहित देश के पाँच प्रमुख हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर आ गई हैं। धमकी बुधवार दोपहर मिली, जिसके बाद से मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तर ऊपर तक बढ़ा दिया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

धमकी देने वाले ने खुद को ‘दाऊद’ बताया है। पुलिस इस नाम के आधार पर तकनीकी जांच कर रही है कि ईमेल किसी शरारत का हिस्सा है या किसी संगठित साजिश का। दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र इस मैसेज को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां, एयरपोर्ट की गहन तलाशी

ईमेल मिलते ही मुंबई पुलिस की बम निरोधक दस्ता (BDDS), स्थानीय पुलिस और CISF की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। पूरे टर्मिनल, पार्किंग एरिया और रनवे के आसपास की बारीकी से तलाशी ली गई।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन एहतियातन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और सख़्त कर दिया गया है। यात्रियों की जांच प्रक्रिया को भी कड़ा कर दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्य नारायण चौधरी ने बताया कि,
“मुंबई पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें।”

क्या लिखा था धमकी में?

पुलिस सूत्रों के अनुसार ईमेल में स्पष्ट रूप से लिखा था कि
अगले 24 घंटे के भीतर भारत के प्रमुख एयरपोर्ट पर बड़ा हमला किया जाएगा।
जिसमें खास तौर पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम का ज़िक्र किया गया था।

इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि कड़ी सुरक्षा जांच के कारण होने वाली देरी से बचा जा सके।

तकनीकी जांच जारी – दाऊद नाम पर फोकस

महाराष्ट्र साइबर सेल और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की तकनीकी जांच कर रही हैं।
जांच का केंद्र बिंदु यह है कि—

  • ईमेल किसी हैक्ड अकाउंट से भेजा गया?
  • कोई आतंकी मॉड्यूल सक्रिय है?
  • या यह किसी शरारती तत्व की हरकत है?

फिलहाल, कोई खतरा नजर नहीं आया है, लेकिन पुलिस शून्य जोखिम नीति पर काम कर रही है।
देशभर के एयरपोर्ट अलर्ट पर हैं और हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

Leave a Reply