
वॉशिंगटन: अमेरिका के ओरेगन राज्य के पश्चिमी तट ओरेगन कोस्ट में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केन्द्र समुद्र तल से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप के तेज झटके बैंडोन से लगभग 295 किलोमीटर पश्चिम में महसूस किए गए। फिलहाल किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। तटीय इलाकों में हल्का कंपन महसूस हुआ।
भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन विशेषज्ञों ने इसे खारिज किया है। ब्रिटिश कोलंबिया के एक स्टॉर्म चेज़र के अनुसार, यह इलाका भूकंपों के लिए सामान्य है और सबडक्शन जोन में नहीं आने के कारण सुनामी का खतरा नहीं है। USGS ने भी अभी तक कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए, लेकिन किसी बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं आई।