Friday, January 16

बांका मंदार महोत्सव में सियासी हंगामा: विधायक मंच छोड़कर चले गए, सांसद अकेले रह गए

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बांका: बिहार के बांका जिले में आयोजित मंदार महोत्सव का उद्घाटन समारोह उम्मीद के मुताबिक भव्य तो रहा, लेकिन कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक विवाद की वजह से असहज स्थिति पैदा हो गई। जदयू सांसद गिरिधारी यादव अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान मंच पर अकेले रह गए, क्योंकि एनडीए के पांचों विधायक मंच छोड़कर चले गए।

 

मंच पर विवाद:

समारोह की शुरुआत में ही बेलहर विधायक मनोज यादव ने तीखे तेवर दिखाए और सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि महोत्सव की अध्यक्षता की जिम्मेदारी स्थानीय विधायक को मिलनी चाहिए थी। उनके कटाक्ष से संकेत मिल गया था कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण नहीं रहने वाला।

 

सांसद का विरोध शुरू:

सांसद गिरिधारी यादव के भाषण शुरू होते ही विरोध का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले धोरैया के जदयू विधायक मनीष कुमार, फिर पूर्व मंत्री और अमरपुर विधायक जयंत राज, बेलहर विधायक मनोज यादव, स्थानीय विधायक पूरनलाल टुडू और अंत में बांका विधायक रामनारायण मंडल भी मंच छोड़कर चले गए। इससे सांसद मंच पर अकेले रह गए।

 

विधायकों का रुख:

कार्यक्रम के बाद विधायक मनोज यादव ने कहा कि उनकी मांग जायज थी और प्रोटोकॉल के तहत अध्यक्षता स्थानीय विधायक को मिलनी चाहिए थी। अन्य विधायकों ने ‘व्यस्तता’ का बहाना दिया। इस घटना ने बांका एनडीए के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान को उजागर किया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी:

राजनीतिक हंगामे के बावजूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर कोई असर नहीं पड़ा। बॉलीवुड के पार्श्व गायक यासिर देसाई और गायिका स्वाति मल्लिक ने अपनी प्रस्तुतियों से ठंड में माहौल को गरम कर दिया। रत्ना प्रिया की सूफी गायकी ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। प्रशासन अगले कार्यक्रमों के लिए कविता पौडवाल जैसी बड़ी हस्तियों की प्रस्तुति की तैयारी में जुटा है।

 

Leave a Reply