Thursday, January 15

₹42 लाख सस्ती होगी GLS Maybach, अमेरिका के बाहर सिर्फ भारत में होगी असेंबली

नई दिल्ली। लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीजबेंज भारत में अपनी अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी GLS Maybach की स्थानीय असेंबली शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही भारत, अमेरिका के बाहर ऐसा एकमात्र देश बन जाएगा, जहां इस हाई-एंड मॉडल का स्थानीय स्तर पर असेंबली कार्य किया जाएगा। इस फैसले से GLS Maybach की कीमत में करीब ₹42 लाख की बड़ी कटौती होगी।

This slideshow requires JavaScript.

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष अय्यर ने बताया कि स्थानीय असेंबली शुरू होने के बाद GLS Maybach की कीमत ₹3.17 करोड़ से घटकर ₹2.75 करोड़ रह जाएगी। फिलहाल यह मॉडल अमेरिका के अलबामा स्थित टस्कालूसा प्लांट से आयात किया जाता है।

अय्यर के मुताबिक, वर्ष 2025 में भारत Maybach ब्रांड के लिए दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि Maybach सीरीज के तहत भारत में GLS Maybach सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन चुका है। भारत अब चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के साथ Maybach वाहनों के प्रमुख वैश्विक बाजारों में गिना जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत में असेंबली शुरू होने का मतलब अमेरिका में उत्पादन बंद करना नहीं है। “अमेरिका में उत्पादन जारी रहेगा। भारत में स्थानीय असेंबली का उद्देश्य घरेलू मांग को बेहतर तरीके से पूरा करना है,” उन्होंने कहा।

2026 में 12 नए मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी

कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए अय्यर ने बताया कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया वर्ष 2026 में 12 नए मॉडल भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। हालांकि, यूरो के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से लागत में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते लग्जरी कार बाजार की वृद्धि एकल अंक में रहने की संभावना है।

आंकड़ों के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल भारत में 19,007 वाहनों की बिक्री की, जो 2024 की तुलना में मामूली रूप से कम रही। इसके बावजूद, कंपनी को उम्मीद है कि स्थानीय असेंबली और नए मॉडलों की बदौलत भारतीय बाजार में उसकी पकड़ और मजबूत होगी।

 

Leave a Reply