
नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का आगाज आज, 15 जनवरी से होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार जिम्बाब्वे और नामीबिया कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुलावायो में भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आइए नजर डालते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास पर और जानते हैं उन चार गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने इस मंच पर सबसे ज्यादा विकेट झटककर अपनी अलग पहचान बनाई है।
- क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मफाका ने सिर्फ 9 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 विकेट अपने नाम किए। उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
- वेस्ली मधेवेरे (जिम्बाब्वे)
मेजबान देश जिम्बाब्वे के वेस्ली मधेवेरे इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 18 मुकाबलों में 28 विकेट झटके। निरंतरता और धैर्य के साथ गेंदबाजी करते हुए मधेवेरे ने अपनी टीम के लिए कई अहम सफलताएं दिलाईं।
- मोइसेस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। हेनरिक्स ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 13 मैचों में 27 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
- ग्रेग थॉम्पसन (आयरलैंड)
आयरलैंड के ग्रेग थॉम्पसन चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 19 अंडर-19 वर्ल्ड कप मैचों में 27 विकेट हासिल किए। सीमित संसाधनों वाली टीम से आने के बावजूद थॉम्पसन का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।