
मुंबई: एक्टर राजेंद्र चावला ने हाल ही में पपाराजी कल्चर और जया बच्चन विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजकल पपाराजी के लिए सब धंधा बन गया है और छोटी-छोटी बातों को बड़ा करके और मसाला डालकर पेश किया जाता है।
‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में राजेंद्र ने बताया, “इतनी सी बात को बड़ा बनाकर पेश किया जाता है। मसाला चाहिए ना लाइफ में, और वो मसाला आप लोग ही क्रिएट करते हैं। थोड़ी सीमाएं रखनी चाहिए।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पपाराजी कभी-कभी बेहद नाजुक और गंभीर पलों को भी तमाशा बना देते हैं। राजेंद्र ने धर्मेंद्र की मौत के समय हुए लाइव कवरेज का हवाला देते हुए कहा, “कोई भी पल बेचना चाहता है, कौन पहले काटेगा फसल की लड़ाई चल रही है।”
राजेंद्र ने एक्टर्स को सलाह दी कि पपाराजी की गतिविधियों से प्रभावित न हों। उन्होंने कहा, “एक्टर्स अपनी रोटी कमाएं, पपाराजी अपनी। थोड़ी संयमित रहना और अपनी सीमाओं में रहना जरूरी है।”
ज्ञात हो कि जया बच्चन ने कुछ समय पहले पपाराजी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने उन्हें “बाहर ड्रेन पाइप टाइप, गंदे पैंट पहनकर मोबाइल लेकर घूमने वाले” बताया था। इसके बाद कई पपाराजी और सेलेब्स ने उनका विरोध किया था।