Wednesday, January 14

सोना-चांदी में जोरदार तेजी: चांदी 13,000 रुपये उछली, सोना भी तेजी पर

नई दिल्ली: आज, 14 जनवरी 2026 को बाजार खुलते ही कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। चांदी ने 13,000 रुपये की छलांग लगाते हुए नए रिकॉर्ड पर पहुँच गई। वहीं, सोने की कीमत में भी लगभग 900 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

This slideshow requires JavaScript.

चांदी के भाव

MCX पर चांदी के मार्च वायदा में 4% से अधिक की तेजी देखी गई। चांदी आज करीब ₹2,87,990 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो कि इसका ऑल टाइम हाई है। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव ₹2,75,187 था और आज यह ₹2,81,698 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह ₹2,80,555 से ₹2,87,990 तक उछली। सुबह 10.20 बजे यह ₹2,86,380 पर ट्रेड कर रही थी।

सोने के भाव

सोने की कीमत में भी तेजी का दौर जारी रहा। 5 फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में ₹1,42,241 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और आज बाजार खुलते ही ₹1,40,501 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सोना ₹1,40,501 से ₹1,43,173 तक गया। सुबह 11.20 बजे यह ₹1,43,084 पर ट्रेड कर रहा था, यानी करीब ₹843 की तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव पहली बार $90 के पार गया। इसके साथ ही चांदी का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर पहुँच गया। अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम आने और फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने कीमती धातुओं में निवेश की अपील को और मजबूत किया।

साथ ही, ईरान में तनाव और अशांति ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोना और चांदी की ओर आकर्षित किया।

 

Leave a Reply