
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना जिला कारागार में मंगलवार रात एक अजीब और धमकी भरे कॉल से हड़कंप मच गया। कारागार के सरकारी लैंडलाइन नंबर पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और खुद को जॉइंट सेक्रेटरी, एनएचआरसी लखनऊ बताकर जेल अधीक्षक से बात करने की मांग की।
जेल वार्डर देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलर ने धमकी भरे अंदाज में कहा, “जेल अधीक्षक कहां हैं? तुरंत मेरे नंबर पर बात करें, नहीं तो पूरे कारागार को मानवाधिकार आयोग में खड़ा कर दूंगा।” कॉलर की भाषा इतनी अमर्यादित थी कि वार्डर ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी और मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मामले की जांच में कॉल करने वाले की पहचान मेरठ निवासी अरुण कुमार मिश्रा के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जेल प्रशासन ने कहा कि इस तरह की धमकी कॉल गंभीर मामला है और आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।