
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राजधानी लखनऊ में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 के दौरान भगवान हनुमान की तस्वीर वाली पतंग उड़ाए जाने को लेकर किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विदेशी मेहमानों के सामने हनुमान जी की पतंग उड़ाना रामभक्तों और सनातन परंपरा का घोर अपमान है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह खुद को हिंदू धर्म का ठेकेदार बताती है, लेकिन उसके कृत्य लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके विरोध में पार्टी नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
अजय राय ने कहा, “प्रधानमंत्री पहले स्वयं को श्रीराम जी का अभिभावक बताते थे, लेकिन अब रामभक्त हनुमान जी को पतंग बनाकर उड़ाया जा रहा है। यह सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ है।”
दरअसल, 12 जनवरी को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 में प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम में 50 देशों के 135 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों और देशभर के 65 पतंगबाजों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक विशेष पतंग पर हनुमान जी की तस्वीर प्रदर्शित की गई थी, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ।
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार विरोध की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है, जबकि शांतिपूर्ण धार्मिक प्रार्थना करना संवैधानिक अधिकार है।