
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने सूर्यदेव से सबके सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
पीएम मोदी के संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएं। तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए। सूर्यदेव सबका कल्याण करें।” उन्होंने कहा कि यह पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है।
उत्तरायण और माघ बिहू की बधाई
प्रधानमंत्री ने उत्तरायण पर्व के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उत्सव खुशियों, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का संदेश लेकर आए। उन्होंने माघ बिहू के अवसर पर असम और पूर्वोत्तर के लोगों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माघ बिहू फसल, समृद्धि, खुशहाली और एकता का उत्सव है, जो हर घर में खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य लेकर आए।
प्रधानमंत्री ने संदेश में यह भी कहा कि कृतज्ञता और सद्भाव की भावना हमें उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर करती रहे। उन्होंने लोगों से इस पावन अवसर पर एकजुटता और सकारात्मकता बनाए रखने की अपील की।