
नई दिल्ली: ऐपल और गूगल ने अपने वॉइस असिस्टेंट SIRI को और स्मार्ट बनाने के लिए हाथ मिला लिया है। दोनों कंपनियों ने एक साझा बयान में बताया कि ऐपल अब गूगल के AI मॉडल GEMINI का इस्तेमाल SIRI में करेगा। इस घोषणा के बाद X (पूर्व ट्विटर) पर xAI के मालिक एलन मस्क ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी।
डील के मायने
इस मल्टी-ईयर डील से ऐपल को पिछड़े हुए AI असिस्टेंट SIRI को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। वहीं, गूगल को एंड्रॉइड के अलावा iOS डिवाइसेज में भी अपनी पैठ बनाने का मौका मिलेगा। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, GEMINI मॉडल ऐपल फाउंडेशन मॉडल के लिए आधार का काम करेगा। इससे पहले ऐपल अपने डिवाइसेज पर OpenAI के ChatGPT को भी इंटीग्रेट कर चुका है, लेकिन अब ऐपल का फोकस गूगल और GEMINI AI पर रहेगा।
एलन मस्क ने जताई नाराजगी
गूगल-ऐपल की इस साझेदारी के बाद एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर चिंता जताई। उनका कहना है कि इस डील से गूगल के पास जरूरत से ज्यादा पावर इकट्ठा हो जाएगी। उन्होंने गूगल के पहले से मौजूद एंड्रॉइड और क्रोम प्लेटफॉर्म को इसका कारण बताया। गौरतलब है कि मस्क की कंपनी xAI भी iOS प्लेटफॉर्म में AI रेस में OpenAI और गूगल के साथ मुकाबला कर रही है।
यूजर्स की प्राइवेसी पर असर?
इस डील को लेकर सवाल उठे कि क्या यूजर्स की प्राइवेसी प्रभावित होगी। ऐपल ने स्पष्ट किया कि ऐपल इंटेलिजेंस केवल ऐपल डिवाइसेज और प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट पर ही काम करेगा, जिससे यूजर की प्राइवेसी पहले की तरह सुरक्षित रहेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया SIRI iOS 26.4 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।