
आज के समय में 1-2 TB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन भी कम पड़ जाते हैं, लेकिन करीब 10 साल पहले गूगल ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसने टेक दुनिया में तहलका मचा दिया। यह था गूगल का पहला Pixel स्मार्टफोन, जो अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज के साथ आता था। इस फोन के जरिए यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो ओरिजिनल क्वालिटी में गूगल की क्लाउड स्टोरेज में जितना चाहे उतना सुरक्षित रख सकते थे।
जब आया था अनलिमिटेड स्टोरेज वाला Pixel
साल 2016 में लॉन्च हुए इस पहले Pixel फोन की सबसे बड़ी खासियत थी इसकी अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज सुविधा। गूगल ने यह सुविधा Pixel 5 तक जारी रखी। इसका मतलब था कि यूजर्स को फोन की इंटरनल स्टोरेज भर जाने की चिंता नहीं करनी पड़ती थी। इस फीचर ने लोगों को Pixel स्मार्टफोन खरीदने के लिए आकर्षित किया।
5 साल बाद बदली पॉलिसी
गूगल ने Pixel 5 तक अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज दिया, लेकिन 1 जून 2021 से यह सुविधा बंद कर दी गई। अब हर Google अकाउंट को 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज ही मिलता है। Pixel 3 और उससे पुराने डिवाइस को ओरिजिनल क्वालिटी में अनलिमिटेड स्टोरेज इस्तेमाल करने का मौका 31 जनवरी 2022 तक मिला। इसका मुख्य कारण था गूगल का क्लाउड स्टोरेज फीचर से कमाई बढ़ाना।
आज Pixel यूजर्स को क्या मिलता है
आज के Pixel स्मार्टफोन यूजर्स को Photos, Drive और Gmail के लिए कुल 15GB फ्री स्टोरेज मिलती है। अधिक स्टोरेज के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ता है। वहीं, पुराने Pixel डिवाइस अब भी स्टोरेज सेवर क्वालिटी में अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा देते हैं।
पुराने Pixel आज भी इस्तेमाल हो रहे हैं
गूगल की पॉलिसी बदलने के बाद भी कई लोग पुराने Pixel फोन का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें बैकअप हब की तरह इस्तेमाल कर, नई डिवाइस की फोटो और वीडियो अनलिमिटेड स्टोरेज में सेव की जा रही हैं। अनलिमिटेड स्टोरेज का दौर खत्म हुआ, लेकिन Pixel स्मार्टफोन का यह फीचर टेक इतिहास की सबसे यादगार पेशकशों में गिना जाता है।