Tuesday, January 13

शेयर बाजार में 15 जनवरी को होगी छुट्टी, इस हफ्ते 3 दिन नहीं होगा कारोबार

नई दिल्ली: इस हफ्ते शेयर बाजार में कुल तीन दिन कारोबार नहीं होगा। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के अलावा 15 जनवरी, 2026 को भी मार्केट बंद रहेगी। बीएसई और एनएसई ने अपने सर्कुलर के जरिए निवेशकों को इसकी जानकारी दी है।

This slideshow requires JavaScript.

बीएसई ने बताया कि 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसी दिन महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हैं, इस कारण से बाजार में कारोबार नहीं हो पाएगा।

एनएसई ने भी अपने सर्कुलर में बदलाव करते हुए 15 जनवरी को कैपिटल मार्केट और F&O (फ्यूचर्स और ऑप्शंस) सेगमेंट में ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित किया है। इससे पहले दोनों एक्सचेंजों ने इसे केवल सेटलमेंट हॉलिडे के रूप में घोषित किया था, लेकिन अब इसे पूरी ट्रेडिंग छुट्टी घोषित कर दिया गया है।

सेटलमेंट हॉलिडे क्या है?
सेटलमेंट हॉलिडे आमतौर पर चुनावों या बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान घोषित किया जाता है। जब चुनाव या सार्वजनिक कार्यक्रम होते हैं, तो बैंक और क्लियरिंग हाउस बंद हो जाते हैं। ऐसे में शेयर बाजार में होने वाले लेन-देन को निपटाने में कठिनाई होती है। इसे ही सेटलमेंट हॉलिडे कहा जाता है। 15 जनवरी को महाराष्ट्र में छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे, इसलिए शेयर बाजार भी बंद रहेगा।

जनवरी में वीकेंड के अलावा दूसरी छुट्टी
15 जनवरी के इस बदलाव के साथ, साल 2026 में शेयर बाजार कुल 16 दिन बंद रहेगा, जो वीकेंड के अतिरिक्त हैं। जनवरी में यह दूसरी छुट्टी होगी। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भी बाजार बंद रहेगा।

साल 2026 की प्रमुख छुट्टियां:

  • पहली छमाही: होली (3 मार्च), राम नवमी (26 मार्च), महावीर जयंती (31 मार्च), गुड फ्राइडे (3 अप्रैल), अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), महाराष्ट्र दिवस (1 मई), बकरी ईद (28 मई)
  • दूसरी छमाही: मुहर्रम (26 जून), गणेश चतुर्थी (14 सितंबर), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दशहरा (20 अक्टूबर), दिवाली (बालिप्रतिपदा) (10 नवंबर), गुरु नानक जयंती (24 नवंबर), क्रिसमस (25 दिसंबर)

इस प्रकार निवेशक 15 जनवरी को बाजार खुलने की योजना न बनाकर छुट्टी के अनुसार अपनी ट्रेडिंग रणनीति तय कर सकते हैं।

 

Leave a Reply