
इंदौर से खरगोन जा रही बस में एक युवक को पैसेंजर का पांव लग जाने की घटना ने पूरे कसरावद क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बस में मारपीट और विवाद के बाद इंदौर-खरगोन मार्ग पर लगभग पांच घंटे तक रोड जाम रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खरगोन, कसरावद, मंडलेश्वर, महेश्वर और मेनगांव से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
खलघाट होटल पर शुरू हुआ विवाद
घटना धार जिले के खलघाट स्थित एक होटल के पास हुई। बस से उतरते समय एक यात्री पर किसी ने पैर रख दिया। यह देख कर उठी आपत्ति पर चार लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित ने अपने परिचितों को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद बस को अरिहंत नगर पर रोककर कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने पुलिस फोर्स के साथ बस थाने ले जाकर मामले को नियंत्रित किया।
दो लोगों को हिरासत में लिया, दो फरार
मारपीट में शामिल दो लोगों को धामनोद पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। विवाद के दौरान हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी पर लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जय स्तंभ चौराहे पर चक्का जाम किया। हालांकि, इस दौरान एक एंबुलेंस को निकलने की अनुमति दी गई।
वाहनों की लंबी कतार, रोड जाम पांच घंटे तक जारी
कसरावद में रोड जाम के कारण इंदौर-खरगोन मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी और स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन को निलंबित करने की मांग भी की।
एसपी ने किया मामले की जांच आदेशित
खरगोन एसपी ने मामले की तत्काल जांच का आदेश दिया। धामनोद पुलिस ने शिकायत के आधार पर इंदौर निवासी तीन और धामनोद निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सुल्तान और अरबाज अली को गिरफ्तार कर लिया। शेष दो आरोपी की तलाश जारी है।
विशेष टिप्पणी:
बस में मामूली विवाद से शुरू हुआ यह मामला इतनी बड़ी सड़क बाधा में बदल गया कि प्रशासन को कई थानों की पुलिस को तैनात करना पड़ा। घटना ने यह स्पष्ट किया कि छोटे विवादों को तुरंत शांत करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।