
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद राजनीतिक रसूख की आड़ में शराब का अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दरभंगा जिले का है, जहां पुलिस ने अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ RJD युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद साह और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी नेता पर पहले से ही शराब तस्करी के सात मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। आरोप है कि राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर वह लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में शामिल था।
किसने और क्या पकड़ा
अशोक पेपर मिल थाना पुलिस के SHO संजीत कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान एक कार से 187.92 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। कार में सवार ड्राइवर अनिल कुमार यादव को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
SHO ने बताया कि अनिल ने पूछताछ में खुद को लहरियासराय में LIC ऑफिस से जोड़कर बताया। साथ ही उसने बताया कि जिस गाड़ी से शराब बरामद हुई वह पहले एक डेवलपमेंट ऑफिसर के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
गोविंद साह भी गिरफ्तार
अनिल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बलहा गांव में छापा मारा और गोविंद साह को उसके घर से 3.240 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गोविंद पुराना शराब कारोबारी है और उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं। वह फिलहाल RJD युवा मोर्चा का हयाघाट ब्लॉक अध्यक्ष है। उसकी पत्नी मालीपट्टी पश्चिम पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है।
पुलिस कार्रवाई और कस्टडी
SHO ने बताया कि आरोपियों से शराब के स्रोत, सप्लाई नेटवर्क और इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब और गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया है। सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।