Tuesday, January 13

रांची बांगर हत्याकांड का खुलासा, पत्नी की हत्या में पति और साथी गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना रिफाइनरी पुलिस ने रांची बांगर हत्या मामले का खुलासा करते हुए मृतका के पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ललित उर्फ मंगल मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ और जिला अस्पताल में भर्ती है।

 

मृतका की पहचान

28 दिसंबर 2025 को थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत रांची बांगर से करनावल रोड पर एक 40 वर्षीय महिला का शव मिला था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतका की पहचान अनीता, पत्नी राकेश, निवासी फतेहपुरा थाना बलदेव के रूप में की।

 

पुलिस ने की घेराबंदी

मुखबिर की सूचना पर थाना रिफाइनरी पुलिस टीम ने सोमवार देर रात बरेली हाइवे बाइपास के पास घेराबंदी की। घिरा देख आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में ललित के पैर में गोली लगी। मौके से मृतका के पति राकेश और उसका साथी ललित गिरफ्तार किए गए।

 

हत्या का तरीका

पूछताछ में सामने आया कि 27 दिसंबर की रात राकेश और ललित ने मिलकर अनीता की हत्या की साजिश रची थी। सुनसान खेत में ललित के हुडी (जैकेट) के कॉलर में लगी स्ट्रिप से अनीता का गला घोंटकर हत्या की गई। शव को सबूत मिटाने के लिए गेहूं के खेत में फेंक दिया गया।

 

साथी है हिस्ट्रीशीटर

गिरफ्तार आरोपी ललित उर्फ मंगल एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर मथुरा के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के 19 मामले दर्ज हैं। मृतका के पति राकेश पर भी हत्या और पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे दर्ज हैं।

 

बरामदगी

पुलिस ने आरोपी से बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।

 

इस सनसनीखेज हत्या की जांच में प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल, साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार, उप-निरीक्षक लोकेंद्र सिंह और टीम की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply