Monday, January 12

‘RJD में क्या गाली देने की छूट?’ सांसद सुरेंद्र यादव पर भड़का NDA, कहा- कार्रवाई करें लालू

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना: बिहार के जहानाबाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव विवादों में घिर गए हैं। विधानसभा चुनाव में अपने मन मुताबिक परिणाम न मिलने पर नाराज सांसद ने आम जनता के साथ-साथ यादव समाज के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है।

 

जदयू ने लालू से कार्रवाई की मांग की

सांसद सुरेंद्र यादव के वीडियो को लेकर जदयू ने RJD पर कड़ा प्रहार किया। जदयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “क्या आरजेडी ने अपने सांसद को गाली देने की छूट दे रखी है? यदि नहीं, तो लालू यादव अपने सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पर तुरंत कार्रवाई करें।”

नीरज कुमार ने यह भी कहा कि सुरेंद्र यादव का यह व्यवहार यह दर्शाता है कि अब लालू यादव और तेजस्वी यादव का यादव समाज पर एकाधिकार नहीं रहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है, और किसी की धमकी से प्रशासन नहीं डिगेगा।

 

बीजेपी ने भी मांगी सख्त कार्रवाई

बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यादव समाज के वोट से ही सुरेंद्र यादव सांसद बने हैं, लेकिन उन्होंने वही समाज अपमानित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लालू यादव को अपने सांसद पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

सुरेंद्र यादव का विवादित बयान

रविवार (11 जनवरी) को अपने क्षेत्र दौरे के दौरान स्थानीय जनता ने उनसे विकास कार्यों के बारे में सवाल किए। इस पर सांसद अचानक भड़क उठे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, “यहां से सिर्फ 15 हजार वोट उसको दे दिया, ऐसे में हम क्या करेंगे।” उन्होंने कुछ लोगों के नाम लेकर गंदी गालियां दीं और अंत में धमकी भरे अंदाज में कहा, “अगली बार देख लेने।”

 

निष्कर्षतः, इस घटना ने RJD और उसके सांसदों की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है और NDA द्वारा लालू यादव से सख्त कार्रवाई की मांग सियासी माहौल को और गरमा रही है।

 

Leave a Reply