Monday, January 12

ईशा मालवीय–बसीर अली का नया गाना ‘सनम बेरहम’ रिलीज इमोशनल कहानी और दमदार एक्टिंग ने जीता दिल, फैंस बोले– रोंगटे खड़े हो गए

मुंबई।
‘बिग बॉस’ फेम अभिनेत्री ईशा मालवीय और अभिनेता बसीर अली का बहुप्रतीक्षित हिंदी गाना सनम बेरहम’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसकी भावनात्मक प्रस्तुति ने फैंस को गहराई से प्रभावित किया है।

This slideshow requires JavaScript.

सूफी गायिका सुल्ताना नूरन की दर्दभरी और सधी हुई आवाज ने इस प्रेम कहानी को और भी असरदार बना दिया है। यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही समय में गाने का टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है।

 

प्यार, जुदाई और टूटे रिश्तों की कहानी

‘सनम बेरहम’ एक ऐसे रिश्ते की कहानी है, जहां प्यार, तकरार और जुदाई का दर्द साफ झलकता है। गाने में ईशा मालवीय और बसीर अली की केमिस्ट्री खास तौर पर चर्चा में है। दोनों ने टूटते रिश्तों की पीड़ा को बेहद संवेदनशील और सशक्त अंदाज़ में पर्दे पर उतारा है।

बैकग्राउंड में सुल्ताना नूरन की आवाज गाने की भावनात्मक गहराई को और बढ़ा देती है, जो सीधे दिल को छू जाती है।

 

संगीत और बोल बने गाने की ताकत

गाने के बोल और संगीत अशोक पंजाबी ने तैयार किए हैं। संगीत और लिरिक्स में इश्क की मासूमियत के साथ-साथ बेवफाई और टूटे दिल का दर्द भी साफ झलकता है। यही खासियत ‘सनम बेरहम’ को आम रोमांटिक गानों से अलग बनाती है।

 

फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

गाने को लेकर फैंस का उत्साह साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। कमेंट सेक्शन में दर्शकों ने जमकर तारीफ की है।
एक फैन ने लिखा, ईशा की एक्टिंग देखकर रोंगटे खड़े हो गए।”
वहीं दूसरे ने कहा, ईशा और बसीर की केमिस्ट्री आग लगा रही है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ये गाना सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।”

 

म्यूजिक चार्ट्स पर मच सकता है धमाल

टीजर को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सनम बेरहम’ आने वाले दिनों में म्यूजिक चार्ट्स पर मजबूत पकड़ बना सकता है। प्यार और दर्द की इस अनोखी दास्तान ने रिलीज के साथ ही श्रोताओं के दिलों पर दस्तक दे दी है।

 

Leave a Reply