
जयपुर: जयपुर के भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में आयोजित ‘Know Your Army’ प्रदर्शनी में भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी आकर्षण का केंद्र बनीं। ऑपरेशन सिंदूर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया से मिलने लोग उमड़ पड़े, और उनसे सेल्फी व ऑटोग्राफ लेने की होड़ लगी रही।
एग्जीबिशन में सेना के हथियारों और वाहनों की प्रदर्शनी
8 से 12 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना के विभिन्न वाहनों, टैंकों, तोपों, मिसाइलों और हथियारों की प्रदर्शनी लगी है। इसमें सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी जयपुर पहुंचे। कर्नल सोफिया कुरैशी नियमित रूप से प्रदर्शनी में मौजूद रहीं और आए हुए लोगों के साथ बातचीत और फोटो सेशन में भाग लिया।
स्टूडेंट्स से लेकर अधिकारी तक, सब ले रहे सेल्फी
प्रदर्शनी में आए स्कूली बच्चे, युवाओं और अधिकारियों की भीड़ कर्नल सोफिया के साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने के लिए लगी रही। जयपुर पुलिस की लेडी इंस्पेक्टर शशि चौधरी ने भी कर्नल सोफिया के साथ फोटो क्लिक की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीआईपी मेहमानों से मुलाकात
प्रदर्शनी में आए वीआईपी मेहमानों से भी कर्नल सोफिया की मुलाकात हुई। रविवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और ‘साइकिलिंग फॉर द नेशन’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान कर्नल सोफिया भी मौजूद रहीं और उन्होंने डिप्टी सीएम के साथ हरी झंडी दिखाई।
कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी पिछले वर्ष ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने मीडिया को सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के बारे में जानकारी दी। वे संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (कांगो) का नेतृत्व करने वाली पहली महिला भी रही हैं। सोफिया कुरैशी वडोदरा, गुजरात की रहने वाली हैं। उनका परिवार भी सेना से जुड़ा रहा है; उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल थे, जबकि उनके पति कर्नल ताजुद्दीन बागेवाड़ी भी सेना में अधिकारी हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की लोकप्रियता और लोगों में सम्मान देखना दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहचान और मान्यता बढ़ी है।