Monday, January 12

अलवर में टाइमर लगे संदिग्ध बम से मचा हड़कंप, पुलिस ने एटीएस और बम निरोधक दस्ते को बुलाया

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध बमनुमा बॉक्स मिलने से हड़कंप मच गया। विवेकानंद नगर सेक्टर-4 में बाबू सिंह के मकान के पास सड़क पर मिला यह बॉक्स टाइमर लगा बम जैसा संदिग्ध लग रहा था।

 

पुलिस ने इलाके को खाली कराया

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस ने संदिग्ध बॉक्स को अलवर के जयसमंद बांध के खुले मैदान में ले जाकर रखा। आसपास के इलाके को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया।

 

टाइमर वाला बॉक्स, एटीएस और बम निरोधक दस्ते को सूचना

संदिग्ध बॉक्स में टाइमर लगा था, जिसमें 2 बजकर 29 मिनट का समय चलता दिखाई दे रहा था। बाद में 59 मिनट के टाइमर बंद होने के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा बनाए रखी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस को सूचना दी, साथ ही जयपुर से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया, जो अलवर के लिए रवाना हो गया।

 

पुलिस की सतर्कता, शहर की आबादी से दूर रखा बॉक्स

अरावली विहार थाना पुलिस के उप निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि संदिग्ध बॉक्स को शहर की आबादी से दूर, जयसमंद बांध के खुले क्षेत्र में रखा गया। पुलिस ने वहां करीब 200 मीटर की दूरी पर जाप्ता तैनात किया है।

 

पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं और आसपास के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply