
बॉलीवुड के जाने-माने गायक कुमार सानू हाल ही में वृंदावन स्थित संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, सानू महाराज के सामने अपना लोकप्रिय गीत ‘तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा’ प्रस्तुत किया। दो मिनट तक गाने को ध्यान से सुनने के बाद महाराज ने कुमार सानू की खूब तारीफ की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
प्रेमानंद जी महाराज ने सानू से कहा, “हमारी सांसें बहुत कीमती हैं। आपने अपने जीवन में जो ऐश्वर्य कमाया है, ऐसी कीमती सांसों में भगवान का नाम लें तो जीवन सफल होगा। शिव की चाह है तो उनका नाम लेते रहिए।”
इस मुलाकात की पृष्ठभूमि थोड़ी विवादास्पद है। कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी रीटा भट्टाचार्या के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। सानू ने अदालत में 30 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है और रीटा द्वारा दिए गए इंटरव्यू हटाने की भी याचिका लगाई है। उनके आरोपों के अनुसार, रीटा ने सानू पर गर्भावस्था के दौरान ध्यान न देने, भोजन और चिकित्सा सुविधा से वंचित रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
कुमार सानू की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है। उन्होंने दो शादियां की हैं। पहली शादी 1986 में रीटा भट्टाचार्या से हुई, जिनसे उनका तलाक हो गया। इस जोड़े के दो बेटे हैं। सानू ने 2001 में सलोनी भट्टाचार्य से शादी की और इस दंपती की दो बेटियां हैं।
इस मुलाकात और गाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें राधे-राधे लिखकर आशीर्वाद और प्यार जताया।