
ईरान में बीते दो हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शनों पर अमेरिका की नजर लगातार टिकी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका चेहरा भावहीन है और केवल कैप्शन में एक शब्द लिखा है – “जल्दी ही” (Soon)।
इस रहस्यमयी तस्वीर ने अटकलबाजियों को जन्म दिया है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता और अमेरिका फर्स्ट समर्थक इसे ईरान पर जल्द ही सैन्य कार्रवाई का संकेत मान रहे हैं। तस्वीर में ट्रंप व्हाइट हाउस के ऊपर खड़े दिख रहे हैं, जिससे इसके पीछे की गंभीरता और योजना पर सवाल उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अटकलें
कुछ लोगों ने इसे ईरान के अलावा वेनेजुएला और ग्रीनलैंड जैसी अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जोड़कर देखा। वहीं कुछ ने इसे अमेरिका में आने वाले एंटी-ICE प्रदर्शनों की तैयारी का संकेत माना। सबसे अधिक चर्चा ईरान पर हमले की संभावना को लेकर है, हालांकि ट्रंप ने इसके बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।
ईरान में स्थिति तनावपूर्ण
ईरान में विरोध प्रदर्शन अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुके हैं। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी के अनुसार, अब तक 538 लोग मारे जा चुके हैं और 10,670 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। देशभर में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
ट्रंप के बयान
ट्रंप ने बार-बार कहा है कि ईरान में प्रदर्शन आजादी के लिए हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और ईरान सरकार को चेतावनी दी है। ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि अगर आवश्यक हुआ, तो वे कभी भी ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।