
सोनभद्र, संवाददाता: सोनभद्र के जोबेदह गांव से एक दर्दनाक और भयावह मामला सामने आया है। बुधवार की रात 28 वर्षीय महिला राजपति ने पहले अपने दस माह के मासूम बेटे को जलते चूल्हे में डालकर मार डाला और इसके बाद साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने पूरे गांव को शोक और दहशत में डाल दिया।
🔹 घटना का पूरा विवरण
जानकारी के अनुसार, मृतका राजपति, पति राज निवासी ढेंगरपानी थाना बसंतपुर (छत्तीसगढ़) बुधवार को अपने मायके जोबेदह आई थी। रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गए। राजपति अपने छोटे बेटे (10 माह) के साथ एक कमरे में गई, जबकि बड़ा बेटा अपने मामा के साथ दूसरे कमरे में सो गया।
रात के किसी पहर में राजपति ने अपने मासूम बेटे को जलते चूल्हे में फेंक दिया। इसके बाद उसने घर के अंदर बडेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह परिवार के लोग जब कमरे में पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर वे दंग रह गए। महिला का शव फंदे से लटका था और चूल्हे में जले बच्चे के अवशेष पड़े थे।
🔹 पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना पर बभनी थाना के सब-इंस्पेक्टर मख्खन लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।
🔹 गांव में मातम और भय
ग्रामीणों ने बताया कि अगर बड़ा बेटा अपने मामा के साथ नहीं गया होता, तो शायद उसकी भी जान चली जाती। पूरे गांव में मातम पसरा है और लोग इस भयावह घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने कहा कि महिला की मानसिक स्थिति और पारिवारिक कारणों की भी गहन जांच की जा रही है।
यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए बेहद दुखद और चिंता का विषय है।