Saturday, January 10

ग्रेटर नोएडा: दोस्त की मदद महंगी पड़ गई, लोन लेकर दिए 10 लाख, अब लौटाने से कर रहा इनकार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली के पास स्थित ग्रेटर नोएडा में एक दोस्त को मदद करना भारी पड़ गया। गौतमबुद्ध नगर जिले की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी निवासी भारतीय तटरक्षक बल के नाविक ललित सैनी ने अपने मित्र की मदद के लिए बैंक से लोन लेकर 10 लाख रुपये दिए, लेकिन अब वह पैसा वापस नहीं कर रहा।

 

पुलिस के अनुसार, ललित सैनी की दोस्ती लॉजिस्टिक कंपनी के निदेशक मुकुल हरित से हुई थी। अगस्त 2022 में मुकुल ने ललित से 10 लाख रुपये उधार मांगे। मुकुल ने बताया कि उसका सिबिल स्कोर कम होने के कारण बैंक से लोन नहीं मिल रहा, इसलिए उसने ललित से मदद की गुहार लगाई।

 

ललित ने बुलंदशहर की एक बैंक से 8.40 लाख रुपये का लोन लिया और 21 अक्टूबर 2022 को यह राशि मुकुल के खाते में भेज दी। इसके बाद मुकुल ने ललित से अतिरिक्त 2 लाख रुपये और लिए, लेकिन अब वह पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि मुकुल ने अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

 

पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर ललित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply