
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह ने हाल ही में अपने नए व्लॉग के जरिए बेटे काजू की सेहत और अपनी हेल्थ को लेकर जानकारी साझा की है। भारती ने बताया कि वह और उनका न्यूबॉर्न बेबी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। मां बनने के महज 19 दिन बाद भारती ने काम पर वापसी कर ली है और ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित नजर आईं।
गौरतलब है कि भारती सिंह 19 दिसंबर 2025 को दूसरी बार मां बनी थीं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसे वह प्यार से ‘काजू’ कहकर बुलाती हैं। डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने दोबारा शूटिंग शुरू कर दी। व्लॉग में भारती ने कहा कि सेट पर लौटकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है और वह पूरे जोश के साथ काम कर पा रही हैं।
व्लॉग की शुरुआत में भारती ने अपने बड़े बेटे लक्ष्य उर्फ गोला की सेहत के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों के बाद बच्चों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसी कारण उन्होंने गोला को डॉक्टर के पास दिखाया और जांच के बाद एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगवाने का फैसला किया। भारती ने अन्य अभिभावकों को भी बच्चों की सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी।
इस दौरान भारती ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले गोला के घर छोड़ने की जिद करने पर वह भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा कि बच्चों की भावनाओं को समझना और उन्हें प्यार से संभालना बेहद जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि भारती सिंह ने 6 अक्टूबर 2025 को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। शूटिंग के दौरान अचानक वॉटर बैग फटने के बाद उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया, जहां 19 दिसंबर को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। पहली प्रेग्नेंसी की तरह दूसरी बार भी भारती ने लगातार काम किया और अब एक बार फिर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने प्रोफेशनल जीवन में लौट आई हैं।