
मुंबई। अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से सामने आईं शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिलजीत की ‘दुल्हन’ बनी अभिनेत्री सोनम बाजवा अपने सादगी भरे लेकिन बेहद पारंपरिक पंजाबी ब्राइडल लुक से सबका दिल जीत रही हैं। लाल सूट में सजी सोनम जितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं, उतना ही लोगों का ध्यान उनके कंधों पर ओढ़े रंग-बिरंगे दुपट्टे ने खींचा है।
यह दुपट्टा कोई साधारण फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक पहचान फुलकारी दुपट्टा है। खास बात यह है कि बाजारों में इसे पहनने और देखने वाली कई महिलाएं भी इसके महत्व और इतिहास से अनजान होती हैं।
क्या है फुलकारी दुपट्टे की खासियत
फुलकारी दुपट्टा पंजाब की लोकसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा माना जाता है। इसका इतिहास करीब 700 साल पुराना बताया जाता है। मान्यता है कि इसकी जड़ें ईरान से जुड़ी हैं, जहां इसे ‘गुलकारी’ कहा जाता था। समय के साथ यह पंजाब में लोककला के रूप में विकसित हुआ और आज हर पंजाबी घर की पहचान बन चुका है।
हाथों से बुनी जाती थी खुशियों की कहानी
पहले के दौर में फुलकारी दुपट्टा मशीन से नहीं, बल्कि पूरी तरह हाथों से तैयार किया जाता था। बेटी के जन्म के साथ ही मां और दादी उसके लिए फुलकारी कढ़ने लगती थीं। इस दुपट्टे पर रेशमी धागों से फूलों की कढ़ाई की जाती है, जो समृद्धि, खुशहाली, उर्वरता और सुख-शांति का प्रतीक मानी जाती है। यही कारण है कि पंजाबी परंपरा में दुल्हन के श्रृंगार में फुलकारी दुपट्टा अनिवार्य माना जाता है।
सूट और कढ़ाई ने बढ़ाई शान
फिल्म में सोनम बाजवा ने पारंपरिक लाल पंजाबी सूट पहना है, जिस पर डबका वर्क किया गया है। यह कढ़ाई सोने-चांदी जैसी चमकदार तारों से की जाती है, जिससे सूट का रंग और भी निखरकर सामने आता है। बदलते फैशन के दौर में भले ही पंजाबी दुल्हनें लहंगे पहनने लगी हों, लेकिन लाल सूट और फुलकारी दुपट्टे का महत्व आज भी बरकरार है।
संस्कारों की झलक भी दिखी
पंजाबी शादी गुरुद्वारे में होने के कारण दुल्हन सिर पर दुपट्टा ओढ़ती है। सोनम ने भी भारी कढ़ाई और किरण लेस से सजे दुपट्टे को सिर पर ओढ़कर अपने लुक को परंपरा और संस्कारों से जोड़ा है।
फैंस हुए दीवाने
दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की ऑनस्क्रीन शादी की तस्वीरों ने फैंस को इतना प्रभावित किया कि कई लोग दोनों को रियल लाइफ कपल बनाने की बातें करने लगे। सोशल मीडिया पर कोई ‘पाजी लड्डू खिलाने’ की बात कर रहा है, तो कोई इस जोड़ी को अपनी फेवरेट बता रहा है।
कुल मिलाकर, सोनम बाजवा का फुलकारी दुपट्टा न सिर्फ उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है, बल्कि पंजाबी संस्कृति और परंपरा की समृद्ध विरासत को भी बखूबी दर्शा रहा है।