Saturday, January 10

हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा साड़ी में दिखीं सुहागन जैसी, लाल रंग में जचती रहीं उनकी खूबसूरती

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, जो 4 साल के बेटे के पिता हैं, तलाक के बाद अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच उम्र का अंतर 8 साल का है, लेकिन इस जोड़ी की नजदीकियां और प्यार किसी को भी हैरान कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

हाल ही में माहिका शर्मा को एक खास मौके पर लाल साड़ी में देखा गया। उन्होंने अर्पिता मेहता की डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 2.6 लाख रुपये बताई जा रही है। यह साड़ी हाथ से बनी डीटेलिंग और रफल्ड डिजाइन की वजह से इतनी महंगी है, जिससे यह पारंपरिक और मॉडर्न लुक का अनोखा संगम पेश करती है।

माहिका का ब्लाउज भी इस लुक को और निखार रहा था। गहरे गले वाला स्लीवलेस ब्लाउज उनके शोल्डर और कॉलरबोन को हाइलाइट कर रहा था। साड़ी पर बारीक मिरर वर्क और बेलों-फूलों की कढ़ाई का काम इसे और आकर्षक बना रहा था। पल्लू की प्लीट्स को शोल्डर पर पिन करके उनका लुक और भी क्लासी नजर आ रहा था।

माहिका ने लाइट ज्वेलरी का चुनाव किया, जिसमें पतले-से इयररिंग्स और गले में ट्रांसपेरेंट पेंडेंट वाला नेकपीस शामिल था, जिससे उनका लुक बहुत ही सटीक और परफेक्ट दिखाई दिया।

हार्दिक पंड्या भी माहिका को नजरों से नहीं हटा पा रहे थे और फैंस को यह जोड़ी बेहद पसंद आई। माहिका का यह लुक संगीत, सगाई या शादी जैसी किसी भी खास मौके के लिए प्रेरणादायक माना जा सकता है।

 

Leave a Reply