
भोपाल: राजधानी भोपाल में नव-निर्मित अत्याधुनिक 35 करोड़ रुपए लागत वाले स्लॉटर हाउस से गोमांस की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नगर निगम की इस गाड़ी से जब्त 26 टन मांस में गोमांस की पुष्टि होने के बाद ठेकेदार असलम कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने ठेकेदार के घर और स्लॉटर हाउस पर बुलडोजर चलाने की मांग की और सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।
पहला महीना ही दागदार
जिंसी इलाके में एक महीने पहले शुरू हुए इस अत्याधुनिक स्लॉटर हाउस का संचालन ‘लाइव स्टॉक फूड प्रोसेसर प्रा. लि.’ को सौंपा गया था, जिसके संचालक असलम कुरैशी हैं। गोमांस मिलने के बाद निगम ने स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है। हालांकि, अब तक किसी बड़े अधिकारी या महापौर की जिम्मेदारी तय नहीं हुई है, जिससे सवाल उठ रहे हैं।
विपक्ष ने कड़ा अल्टीमेटम दिया
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में भोपाल में सरेआम गोमांस कैसे बिक रहा है और विदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ठेकेदार के घर और स्लॉटर हाउस पर बुलडोजर नहीं चला, तो कांग्रेसी खुद कार्रवाई करेंगे।
विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- NSA लगेगा
हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस गोरखधंधे में शामिल अधिकारियों पर भी सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया।
पुराना विवाद
करीब तीन साल पहले भी भोपाल में मृत गोवंश के शवों के फेंकने से विवाद हुआ था। उस समय भी मृत पशुओं के उठाने का जिम्मा इसी ठेकेदार असलम कुरैशी के पास था। अब गोमांस के मामले में उन पर कार्रवाई हुई है।