Saturday, January 10

VB-G-RAM-G योजना को लेकर भाजपा का मेगा प्लान: मंत्री बताएंगे फायदे, चौपाल और ट्रैक्टर रैली से विपक्ष को करारा जवाब

 

This slideshow requires JavaScript.

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार और भाजपा अब ‘वीबी जी राम जी’ (VB-G-RAM-G) योजना को लेकर जमीन पर सक्रिय हो गई है। योजना के लाभ और खासियतों को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने एक व्यापक अभियान तैयार किया है। इसमें मंत्री और नेता जिलों में चौपाल लगाएंगे, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी रैलियों के जरिए ग्रामीणों से संवाद करेंगे और विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे।

 

भाजपा का कहना है कि योजना के तहत अब मनरेगा (MGNREGA) के 100 दिन के बजाय 125 दिन काम की गारंटी मिलेगी। मजदूरी भुगतान भी अब सप्ताह में एक बार होगा, जिससे लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। GPS, मोबाइल मॉनिटरिंग और आधार आधारित ट्रैकिंग के जरिए काम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में श्रमिकों को रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी मिलेंगे।

 

दो दिन पहले सीएम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मीडिया से रूबरू हुए थे। इसके बाद मंत्रियों को जिलावार दौरे का कार्यक्रम दिया गया। भाजपा का उद्देश्य है कि योजना के लाभ सीधे जनता तक पहुंचे और विपक्ष के नाम बदलने के आरोपों का जवाब दिया जा सके।

 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मनरेगा के नाम बदलने के विरोध में सीहोर जिले के गांवों से यात्रा शुरू कर दी है। वे गांव-गांव जाकर जनता को यह संदेश दे रहे हैं। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने योजनाओं को परिवारवाद (नेहरू-गांधी) से जोड़ा, जबकि मोदी सरकार ने इसे ‘सेवा’ और ‘जनकल्याण’ के विजन से जोड़ा है।

 

भाजपा के मेगा अभियान में जिला मुख्यालयों पर मंत्री और कद्दावर नेता प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके अलावा, गांवों में चौपाल, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी। पंचायत प्रतिनिधियों और सहकारी संस्थाओं के साथ विशेष बैठकें भी आयोजित कर योजना के लाभों को ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा।

 

इस अभियान का मुख्य फोकस VB-G-RAM-G योजना को सफल बनाना और जनता में इसके फायदे पहुंचाना है।

 

Leave a Reply