Thursday, November 13

उत्तराखंड में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन: 100 अफसरों की छापेमारी, कारोबारी-बिल्डरों के ठिकानों पर मची हड़कंप, कैश गिनने के लिए बुलानी पड़ी मशीन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया। दिल्ली से आए करीब 100 अफसरों की टीम ने शहर के नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के घरों व प्रतिष्ठानों पर एक साथ धावा बोला। कार्रवाई इतनी व्यापक थी कि कई घरों के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए और परिवारजनों से घंटों पूछताछ की गई।

🚨 करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर, कई खातों पर लगा फ्रीज

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की आयकर चोरी का खुलासा किया है। कुछ कारोबारीयों की तिजोरियां जब्त की गईं, तो कईयों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। टीम सुबह-सुबह छापेमारी के लिए पहुंची, बच्चों को स्कूल जाने दिया गया, लेकिन इसके बाद घरों को सील कर दिया गया ताकि कोई अंदर-बाहर न जा सके।

💰 कैश गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी, गहने भी जब्त

जिन ठिकानों से नकदी मिली, वहां इतनी बड़ी रकम थी कि कैश गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ीं। कई घरों की अलमारियों से भारी मात्रा में गहने बरामद हुए। जिनके बिल नहीं मिले, उन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया। जांच में दिल्ली की टीम के साथ स्थानीय अफसर भी मौजूद रहे।

🏗️ डोईवाला में निर्माणाधीन होटल भी जांच के घेरे में

सूत्रों के मुताबिक, बिल्डर इंद्र खत्री का डोईवाला के पास लाल थप्पड़ क्षेत्र में एक आलीशान होटल निर्माणाधीन है। आयकर विभाग ने होटल की जमीन, निर्माण कार्य और निवेश की पूरी वित्तीय जांच की है। विभाग होटल से जुड़े लेन-देन और फंडिंग के हर दस्तावेज़ की बारीकी से पड़ताल कर रहा है।

🔍 पहले भी रह चुके हैं जांच के दायरे में

छापेमारी की खबर पूरे दिन कारोबारी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही। बताया जा रहा है कि कुछ बिल्डर और शराब कारोबारी पहले भी आयकर विभाग के रडार पर रह चुके हैं। उनके यहां समय-समय पर सर्वे और जांच की कार्रवाई होती रही है।

🗣️ आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल, स्थानीय आयकर अधिकारियों ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच टीम को कई अहम दस्तावेज़ और लेन-देन से जुड़े प्रमाण हाथ लगे हैं।

देहरादून में यह छापेमारी न केवल टैक्स चोरी के बड़े नेटवर्क पर प्रहार मानी जा रही है, बल्कि इससे रियल एस्टेट और शराब कारोबार जगत में भी हलचल मच गई है।

Leave a Reply