Thursday, November 13

पत्नी से झगड़े के बाद पांच सालों ने कुल्हाड़ी से काट दिए बुजुर्ग के पैर, इलाज के दौरान मौत

राजकोट। गुजरात के अमरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के 35 साल बाद पत्नी से हुए झगड़े ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। पत्नी के पांच भाइयों ने मध्यस्थता के बहाने बुलाकर 60 वर्षीय दिनेश सोलंकी पर बेरहमी से हमला किया, यहां तक कि उनके दोनों पैर कुल्हाड़ी से काट दिए। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

35 साल पुराना रिश्ता बना मौत की वजह

अमरेली के गोंदल गांव निवासी दिनेश सोलंकी की शादी करीब 35 वर्ष पहले रतनबेन नामक महिला से हुई थी। दंपती के तीन वयस्क बेटे हैं। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दिनेश घर छोड़कर अलग रहने लगे। परिवार और रिश्तेदारों ने कई बार दोनों के बीच सुलह की कोशिश की, मगर बात नहीं बनी।

पत्नी रतनबेन के मायके पक्ष को यह बात नागवार गुज़री और उन्होंने दिनेश को “सबक सिखाने” की ठान ली।

भतीजी के घर पहुंचा था बुजुर्ग, वहीं हुआ हमला

मंगलवार शाम दिनेश सोलंकी अपनी भतीजी मनीषा के अर्जनसुख गांव स्थित घर गए थे। शाम करीब 6:30 बजे उनके दो साले — कांजी सावलिया और हाकू सावलिया — भी मध्यस्थता के बहाने वहां पहुंच गए। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि हाकू ने अपने तीन और भाइयों नानु, बाघ और जाधव को मौके पर बुला लिया।

जैसे ही सब घर पहुंचे, बाघ सावलिया ने लोहे की पाइप से दिनेश के सिर पर जोरदार वार किया। दिनेश जमीन पर गिर पड़े और फिर अन्य हमलावरों ने उन्हें लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उनके दोनों पैर काट दिए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गवाह बनी भतीजी, पुलिस ने किया केस दर्ज

मनीषा ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने चाचा को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। वह शोर मचाती रही, लेकिन तब तक हमलावर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

घायल दिनेश को पहले अमरेली सिविल अस्पताल और फिर राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।

8 लोगों पर हत्या का मुकदमा

अमरेली डीएसपी चिराग देसाई ने बताया कि वाडिया पुलिस ने कांजी, हाकू, नानु, बाघ, जाधव सावलिया और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 147, 148, 149, 452 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस का मानना है कि यह हमला वैवाहिक विवाद से जुड़ा हुआ था। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने इस निर्मम हत्या पर रोष जताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, सोलंकी परिवार में मातम पसरा हुआ है।
लोगों का कहना है कि एक घरेलू विवाद ने जिस तरह हत्या का रूप ले लिया, वह समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

Leave a Reply