
मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा, जिसमें निदान डी क्लर्क ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई।
मुंबई की पारी:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। सजीवन सजना ने 25 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि निकोला कैरी ने 29 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की अहम साझेदारी की। गुनालन कमलिनी ने 32 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से निदान डी क्लर्क ने चार विकेट लेकर मुंबई की पारी को रोका।
आरसीबी की बल्लेबाजी:
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने बेहतरीन की। हालांकि, शुरुआती विकेटों के झटके के बाद टीम 65 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी। लेकिन निदान डी क्लर्क और अरुणधती रेड्डी ने मिलकर 52 रन जोड़कर टीम को अंतिम ओवर तक पहुंचाया। आखिरी ओवर में डी क्लर्क ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए और मैच अपनी टीम के नाम किया।
मैच की हाइलाइट्स:
- निदान डी क्लर्क को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- आरसीबी ने आखिरी गेंद तक बने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
- मुंबई की पारी में सजना और कैरी की साझेदारी ने टीम को संघर्ष से निकाला।
इस जीत के साथ ही आरसीबी ने WPL 2026 की धमाकेदार शुरुआत की है।