
नवी मुंबई। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत बेहद रोमांचक अंदाज में हुई, जहां पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दे दी। हालांकि इस हार के बीच मुंबई इंडियंस की लेग स्पिनर अमेलिया केर ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि अपने नाम कर ली।
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मुकाबले में अमेलिया केर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने अपनी ही टीम की साथी खिलाड़ी हेली मैथ्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अमेलिया केर बनीं WPL की नंबर-1 विकेट टेकर
मैच के अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटकने के साथ अमेलिया केर ने लीग में अपने विकेटों की संख्या 42 तक पहुंचा दी। इसके साथ ही उन्होंने 41 विकेट लेने वाली हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया। अब केर WPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन चुकी हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में महज 13 रन देकर बेहतरीन गेंदबाजी की।
हेली मैथ्यूज इस मैच में बीमारी के कारण नहीं खेल सकीं, लेकिन वह अभी भी मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा हैं। 29 मैचों में 41 विकेट ले चुकी मैथ्यूज और 30 मैचों में 42 विकेट लेने वाली केर के बीच आने वाले मुकाबलों में टॉप स्थान को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि WPL के पहले सीजन में हेली मैथ्यूज ने पर्पल कैप जीती थी, जबकि तीसरे सीजन में यह सम्मान अमेलिया केर को मिला था।
मैच का रोमांचक हाल
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए। संजीवन सजना ने 45 और निकोला कैरी ने 40 रनों की अहम पारियां खेलीं। आरसीबी की ओर से नादिन डी क्लार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
जवाब में आरसीबी ने आक्रामक शुरुआत की और चौथे ओवर तक 40 रन बना लिए, लेकिन इसके बाद 65 रन पर टीम के पांच विकेट गिर गए। मुश्किल हालात में नादिन डी क्लार्क ने अरुंधती रेड्डी के साथ पारी संभाली। अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना, लेकिन इसके बाद क्लार्क ने छक्का, चौका, छक्का और चौका जड़ते हुए आखिरी गेंद पर आरसीबी को यादगार जीत दिला दी।
हार में भी चमकी केर की उपलब्धि
हालांकि मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अमेलिया केर का रिकॉर्ड प्रदर्शन टीम और लीग दोनों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया। WPL 2026 की शुरुआत के साथ ही केर ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले मुकाबलों में वह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं।