
पटना/नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासन के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव ने सात महीने के लंबे अंतराल के बाद अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में बहन मीसा भारती के आवास पर हुई, जहां लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई के सिलसिले में लालू परिवार मौजूद था। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने पिता से आशीर्वाद लिया और मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण भी दिया।
मुलाकात से पहले मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे कानूनी लड़ाई आगे भी मजबूती से लड़ेंगे। पिता से मुलाकात के बाद बाहर निकले तेज प्रताप यादव के चेहरे पर संतोष और मुस्कान साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा, “पिताजी से आशीर्वाद ले लिया है। दही-चूड़ा का निमंत्रण दे दिया है, वे जरूर आएंगे।”
अनुष्का यादव प्रकरण के बाद पहली मुलाकात
गौरतलब है कि अनुष्का यादव प्रकरण के बाद तेज प्रताप यादव को न केवल पार्टी बल्कि परिवार से भी अलग कर दिया गया था। इसके बाद पिता-पुत्र के रिश्तों में आई तल्खी के चलते दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई थी। अब सात महीने बाद हुई इस मुलाकात को रिश्तों में आई नरमी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
कोर्ट में हुई थी सुनवाई
शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत में नौकरी के बदले जमीन मामले की सुनवाई थी। इसी सिलसिले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव दिल्ली पहुंचे थे। कोर्ट परिसर में तेज प्रताप यादव का सामना तेजस्वी यादव से भी हुआ, हालांकि दोनों भाइयों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। लिफ्ट से निकलते समय कुछ क्षणों के लिए दोनों आमने-सामने जरूर आए।
पहले मां से भी मिल चुके हैं तेज प्रताप
इससे पहले तेज प्रताप यादव एक जनवरी को अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उनसे मिलने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास भी पहुंचे थे। मकर संक्रांति पर आयोजित दही-चूड़ा भोज का न्योता उन्होंने कई एनडीए नेताओं को भी दिया है।
राजनीतिक हलकों में तेज प्रताप यादव और लालू यादव की यह मुलाकात परिवार और राजनीति—दोनों स्तरों पर अहम संकेत मानी जा रही है।