
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर चर्चा में आने वाला बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ अगले तीन साल में दुनिया के सबसे बेहतरीन सर्जनों को भी पीछे छोड़ देगा। मस्क के अनुसार, ऑप्टिमस रोबोट बड़े पैमाने पर उपलब्ध होंगे और इंसानी सर्जनों की तुलना में अधिक सटीक और कुशल सर्जरी कर सकेंगे।
मस्क ने यह बात “मूनशॉट्स” पॉडकास्ट के होस्ट पीटर डायमंडिस के साथ बातचीत में कही। जब उनसे पूछा गया कि ऑप्टिमस कब तक दुनिया के शीर्ष सर्जनों से बेहतर सर्जन बन जाएगा, मस्क ने कहा, “तीन साल। और वैसे, तीन साल में ऑप्टिमस की संख्या दुनिया भर के सभी सर्जनों से अधिक होगी और वे इंसानों से बेहतर सर्जरी कर पाएंगे।”
मस्क ने ऑप्टिमस रोबोट का प्रोटोटाइप पहली बार 2022 में प्रस्तुत किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि पहला प्रोडक्शन मॉडल अगले साल तक तैयार हो सकता है। हालांकि, दो साल बाद यानी 2024 में उन्होंने रोबोट की बिक्री के लिए 2026 को लक्ष्य तय किया।
हालांकि, विशेषज्ञ इस दावे पर संदेह जता रहे हैं। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के बायोएथिसिस्ट प्रोफेसर आर्थर कैप्लान का कहना है कि यह संभावना बहुत कम है कि रोबोट तीन साल में सभी प्रकार की सर्जरी जैसे कार्डियक, ब्रेन, ऑर्थोपेडिक, प्लास्टिक या पीडियाट्रिक में इंसानों से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। उन्होंने बताया, “मानवीय भिन्नता इतनी अधिक है कि सभी सर्जरी को सटीक रूप से प्रोग्राम करना कठिन है। परिणामों की तुलना करके समानता स्थापित करने में सालों लग सकते हैं।”
एलन मस्क के इस दावे ने फिर से तकनीक और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना पर बहस को जन्म दे दिया है।